MENU
(दैनिक जागरण 12जनवरी 2022)
जागरण संवाददाता नोएडा: सर्दी के मौसम में सामान्य फ्लू के साथ ही लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। सामान्य फ्लू और कोरोना के कई लक्षण अलग-अलग होनो के बावजूद लोग बिना जांच कराए मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर खा रहे हैं। ऐसा करना घातक हो सकता है । इसलिए डाक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।
सेक्टर 27 विनायक अस्पताल में एमडी मेडिसिन डा मानसी निगम ने बताया कि इन दिनों सर्दी जुखाम, बुखार, खांसी, बदन दर्द की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए जागरुकता व सावधान रहने की जरुरत है। कई लोगों के कोरोना के लक्षण यानि बुखार, सिर दर्द, सर्दी खांसी कमजोरी महसूस होने की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। इन लोगों का चेस्ट एक्सरे के साथ कोरोना की जांच कराने की सलाह दी जा रही है। लेकिन पीछले दिन कई ऐसे भी मरीज आए जिन्हे पहले सिर्फ सामान्य फ्लू होने पर घर के नजदीक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाना शुरु कर दिया। एसे मरीजों को स्वस्थ्य होने का में समय लग रहा है। ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। मोलनुपिरवीर दवा के नतीजे अच्छे आये हैं, लेकिन दवा डाक्टर की सलाह पर ही लें ।