Event

डाक्टर की परामर्श के बिना न करें दवा का सेवन

(दैनिक जागरण 12जनवरी 2022) जागरण संवाददाता नोएडा: सर्दी के मौसम में सामान्य फ्लू के साथ ही लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। सामान्य फ्लू और कोरोना के कई लक्षण अलग-अलग होनो के बावजूद लोग बिना जांच कराए मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर खा रहे हैं। ऐसा करना घातक हो सकता है । डाक्टर की परामर्श के बिना न करें दवा का सेवन